750 दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे स्टाइपेंड और एस्कॉर्ट एलाउंस
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में 500 दिव्यांग छात्राओं को 200 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड एवं 250 दिव्यांग छात्रों को 600 रुपये प्रति माह एस्कॉर्ट एलाउंस दिया जाएगा। यह राशि 10 माह तक दी जाएगी। यह जानकारी जिला समन्वयक...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के 500 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड एलाउंस एवं 250 दिव्यांग छात्र अथवा छात्राओं को एस्कॉर्ट एलाउंस दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत पांच सौ दिव्यांग छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो सौ रुपये प्रति माह के दर से 10 माह का दो हजार रूपये का स्टाइपेंड एलाउंस दिया जाएगा। जबकि 250 दिव्यांग छात्र अथवा छात्राओं को रुपए छह सौ प्रतिमाह के दर से कुल 10 माह का छह हजार रुपये एस्कॉर्ट एलाउंस दिया जाएगा। ये जानकारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करूणापति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि एस्कॉर्ट एलाउंस बच्चों को घर से विद्यालय एवं विद्यालय से घर लाने ले जाने के लिए एस्कॉर्ट सुविधा लेने के लिए दिया जाता है।
जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति पर है। इसके लिए पहले छात्र एवं छात्राओं के डॉक्यूमेंट्स, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पात्रता आदि ध्यान रखते हुए सत्यापन उपरांत विद्यालय के नोडल टीचर्स विशेष शिक्षकों के देख रेख में छात्र छात्राओं का नाम विद्यालय स्तर से जनपद स्तर पर फॉरवर्ड किया जाएगा। प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाणपत्र आदि का अपने स्तर से सत्यापन करते हुए जिला समन्वयक स्तर से संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे। संबंधित बीईओ अपने स्तर पर सत्यापन कर पुनः समस्त छात्र एवं छात्राओं का डाटा बीएसए के पोर्टल पर फॉरवर्ड होगा। समस्त छात्र एवं छात्राओं के डाटा का प्रमाणन करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय को बैच बनने के लिए भेजा जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय से बैच तैयार कर जिला को भेजा जाता है। प्राप्त बैच के छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।