खराब हैंडपम्पों के तत्काल रीबोर कराएं
Varanasi News - वाराणसी के डीएम सत्येन्द्र कुमार ने आपदा और बाढ़ राहत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छाया और पेयजल की व्यवस्था की जाए। खराब हैंडपम्पों की तुरंत मरम्मत की...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा, बाढ़ राहत, गर्मी एवं लू से बचाव के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा की। कहा, भीड़भाड़ वाली जगहों, मंदिरों आदि पर पर्याप्त छाया और पेयजल का प्रबंध करें। खराब हैंडपम्पों को तत्काल रीबोर कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में हैंडपम्प खराब मिले तो संबंधित ग्राम सचिव की जिम्मेदारी होगी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौशालाओं में पर्याप्त छाया तथा चारा पानी के साथ ही लू से बचाव के लिए ग्रीन नेट लगवाए जाएं। पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की व्यवस्था करें। डीएम ने नामित अधिकारियों को गौशालाओं का अगले दो दिनों तक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं सम्बन्धी रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएं।
कहा कि बारिश के मौसम में बाढ़ की आवश्यक तैयारियां भी समय से पूर्व कर लें। बैठक में सीडीओ, एडीएम वित्त व राजस्व, एडीएम सप्लाई, सभी एसडीएम व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।