बेलावाला तालाब पर किया अतिक्रमकण
तहसील क्षेत्र अंतर्गत बादामावाला के बेलावाला में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से कर जमीन को अतिक्रमण मु

तहसील क्षेत्र अंतर्गत बादामावाला के बेलावाला में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत लोगों ने तहसील प्रशासन से कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों मिट्टी डालकर तालाब को पाटने की कोशिश की जा रही है। पछुवादून में तालाब, जोहड़, नदी नालों और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत अक्सर लोग करते रहते हैं। प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाने के बाद कुछ जमीनों को अतिक्रमण मुक्त भी कर दिया जाता है, लेकिन अवैध कब्जों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ऐसी ही शिकायत लेकर बादामावाला के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब को पाटने की कोशिश लंबे समय से की जा रही है। करीब दस बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर दिया गया है, जबकि शेष तालाब को भी मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है। जबकि तालाब करीब 80 साल पुराना है। अब अतिक्रमणकारी तालाब को पाटकर जमीन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। बताया कि तालाब को पाटने से गांव में पेयजल संकट गहराने का खतरा भी पैदा हो गया है। इसके साथ ही पर्यावरण भी इसका बुरा असर पड़ेगा। जबकि इस तालाब से कई बीघा कृषि भूमि की सिंचाई भी होती है। बताया कि अतिक्रमणकारियों ने तालाब को मिट्टी से पाटने के बाद उसके चारों ओर तारबाड़ भी कर दी है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसके मूल स्वरूप में वापस लाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुंदर थापा, रोहित, रिंकू, सोनू, राजू, रमेश यादव, अनिता, लल्लन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।