Tragic Road Accidents in Andhra Pradesh and Madhya Pradesh Result in Six Deaths आंध्र प्रदेश:::: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Road Accidents in Andhra Pradesh and Madhya Pradesh Result in Six Deaths

आंध्र प्रदेश:::: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में ट्रक और कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। घातक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, मध्य प्रदेश के शाजापुर में तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश:::: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

प्रकाशम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में शुक्रवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.40 बजे प्रकाशम जिले के कोमारोलु मंडल में राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना के समय आठ लोग महा नंदी में तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार कार गलत दिशा में ट्रक की ओर मुड़ गई और उससे टकरा गई। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि चालक को झपकी आने के बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी।

मामले की जांच की जा रही है। बिना हेलमेट बाइक से जा रहे तीन किशोरों की मौत शाजापुर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। इनकी पहचान आयुष मालवीय, रवि मालवीय और राज मालवीय के रूप में हुई है। तीनों बिना हेलमेट के जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुजालपुर में सुबह साढ़े आठ बजे हुई। आयुष और रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस शुजालपुर से भोपाल जा रही थी, जबकि बाइक से ये तीनों विपरीत दिशा से आ रहे थे। तीनों के सिर में चोट लगने से मौत हो गई। बस का चालक लापरवाही से बस चला रहा था और वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।