Health Officials Inspect Community Health Center Action Against Absent Doctors अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों की सेवा समाप्त होगी : बिष्ट, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsHealth Officials Inspect Community Health Center Action Against Absent Doctors

अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों की सेवा समाप्त होगी : बिष्ट

दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट और विधायक पार्वती दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार बांडधारी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 23 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों की सेवा समाप्त होगी : बिष्ट

दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक पार्वती दास ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें नौ बांडधारी डॉक्टरों में से चार लंबे समय से अनुपस्थित मिले। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए, ताकि नए डॉक्टरों की तैनती की जाए। शुक्रवार को बिष्ट व दास अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले उपस्थित रजिस्ट्रर देखा। चार बांडधारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा।

बिष्ट ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पहले से बेहतर हो रही है। सरकार की मंशा है कि जिले से कोई भी मरीज बाहर रेफर न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पातल को पहले से सुविधाजनक बनाया गया है। जिले के तीनों सीएचसी बेहतर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बांडधारी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया जाएगा। इसके लिए सीएमओ को निर्देश दिए हैं। लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। विधायक दास ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है। जल्द ही व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। इस दौरान भाजपा जिलामहामंत्री घनश्याम जोशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।