Police Arrest Mastermind of Multi-Crore Fraudulent Co-operative Society in Uttarakhand फर्जी कोआपरेटिव सोसाइटी के एक और सरगना को दबोचा, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPolice Arrest Mastermind of Multi-Crore Fraudulent Co-operative Society in Uttarakhand

फर्जी कोआपरेटिव सोसाइटी के एक और सरगना को दबोचा

पौड़ी पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के एक सरगना को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को पकड़ा है। सोसाइटी के बैंक खातों से 22.94 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 23 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी कोआपरेटिव सोसाइटी के एक और सरगना को दबोचा

पौड़ी पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी को-ऑपरेटिव सोसाइटी एलयूसीसी के एक और सरगना को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अब तक पुलिस इस सोसाइटी के दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबध में 1 जून 2024 को वादिनी तृप्ति नेगी निवासी कोटद्वार द्वारा संबधित कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। साथ ही एक और वादिनी अंजना रावत ने भी इसी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर सोसाइटी के गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में दर्ज अभियोगो के पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया।

मामले में कार्रवाई के दौरान उन्होंने पाया कि सोसाइटी के बैंक खातों से 22.94 करोड़ रुपये. रामनाथ गुप्ता नाम के व्यक्ति के पीएनबी बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। रामनाथ गुप्ता को सोसाइटी के चेयरमैन जितेन्द्र निरंजन द्वारा इस खाते की साइनिंग अथोरटी दे रखी थी। इस पर आरोपी रामनाथ गुप्ता की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन पुलिस टीम ने अथक प्रयासों व सर्विलांस की मदद से आरोपी रामनाथ गुप्ता, निवासी- वाराणसी, उत्तर प्रदेश को लखनऊ, उ.प्र. से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बड्स कोर्ट देहरादून के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।