Nepal Police Arrests 3 Youths with 81 Grams of Smack in Banke District भारी मात्रा में स्मैक सहित बांके जिले में 3 गिरफ्तार, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepal Police Arrests 3 Youths with 81 Grams of Smack in Banke District

भारी मात्रा में स्मैक सहित बांके जिले में 3 गिरफ्तार

Bahraich News - रुपईडीहा में, नेपाली जिला बांके की पुलिस ने 81 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। कोहलपुर में 27 वर्षीय नारायण बिक को एक ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। नेपालगंज में भी दो युवकों से 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
भारी मात्रा में स्मैक सहित बांके जिले में 3 गिरफ्तार

रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने जिले के नेपालगंज व कोहलपुर मे 3 नेपाली युवकों को 81 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नं 3 निवासी 27 वर्षीय नारायण बिक को 1 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार वो बाइक से रोड पर जा रहा था। संदेह के आधार पर उसे रोककर जांच की गई। बाइक व जेब से कुछ नही मिला। परंतु जब उसका हेलमेट उतरवाया गया तो उसमें एक काली पॉलीथिन में स्मैक बरामद हुई। इसी प्रकार पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज वार्ड नं 21 मे सड़क के किनारे शंकास्पद स्थिति में घूम रहे दो युवकों की तलाशी ली गयी।

इनके पास भी 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इन युवकों की पहचान नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 16 जैसपुर निवासी 19 वर्षीय समीर बेहना व 31 वर्षीय जुमई सिद्दीकी के रूप में हुई है। तीनों पकड़े गए युवकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित बांके जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि भारतीय क्षेत्रों से इस समय स्मैक व नशीली दवाओं की तस्करी चरम पर है। हर दूसरे तीसरे दिन नेपालगंज मे नेपाली युवक मादकपदार्थो सहित पकड़े जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।