Teachers Discuss Educational Improvement at Khirsu Unit Conference शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें , Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsTeachers Discuss Educational Improvement at Khirsu Unit Conference

शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें

शिक्षक संघ इकाई खिर्सू की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षकों ने स्विफ्ट चैक इन और गोल्डन कार्ड जैसी समस्याओं पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी ने संवाद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 23 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें

शिक्षक संघ इकाई खिर्सू की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन में शुक्रवार को शिक्षकों ने स्विफ्ट चैक इन, अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड न लिये जाने आदि विषयों पर चर्चा की। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि शैक्षिक गोष्ठियों के माध्यम से शिक्षक और समुदाय के बीच संवाद को बढ़ावा मिलता है। कहा कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो शिक्षक और समुदाय को एक साथ लाने और शैक्षिक उन्नयन के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी ने कहा कि हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।

इस दौरान ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजू रावत, पार्वती, सुनीता नेगी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन ने जूनियर हाईस्कूल संघ खिर्सू की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रकाश रावत और पूनम रतूड़ी का स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री मुकेश काला, विपिन रांगड़, बिजेन्द्र भट्ट, पदमेन्द्र लिंगवाल, प्रेमबल्लभ पंत, देवेन्द्र असवाल, लक्ष्मी जयाड़ा, चन्द्रमोहन भण्डारी, जयदयाल चौहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।