Cow Theft Caught on CCTV in Chatra Goes Viral on Social Media स्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCow Theft Caught on CCTV in Chatra Goes Viral on Social Media

स्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोर

स्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोरस्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोरस्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोरस्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले ग

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 23 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियों में गाय को लादकर ले गये चोर

चतरा, प्रतिनिधि। इन दिनों एक गाय चोरी की वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह वीडियो चतरा शहर के गल्र्स हाई स्कूल के समीप एक खटाल के पास की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद वाहन आकर खटाल के पास रूकती है। उसमें से चार लोग रस्सी लिये उतरते हैं। देखते-ही देखते चारों एक मवेशी को लेकर आते हैं ओर सीधे उसे वाहन में उठाकर पीछे डाल देते हैं, और केशरी चौंक की तरफ चले जाते हैं। इस संदर्भ में खटाल के संचालक ने सदर थाना को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है।

इधर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, पुलिस एक से दो दिनों के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर लेगी। मालूम हो कि शहर में चोरी की घटना को देखते हुए रात्रि में टाईगर मोबाईल को लगाया गया है। लेकिन शहर के मेन रोड से गाय की चोरी हो गयी और टाईगर मोबाईल का कहीं अता-पता नहीं रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।