kerala 3 year old girl murder case kin arrested after autopsy report rape 3 साल की बच्ची ने कितना सहा, हत्या के आरोप में मां और अब रेप करने वाला मामा अरेस्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newskerala 3 year old girl murder case kin arrested after autopsy report rape

3 साल की बच्ची ने कितना सहा, हत्या के आरोप में मां और अब रेप करने वाला मामा अरेस्ट

बच्ची की मां को उसे नदी में कथित तौर पर फेंकने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन परिस्थितियों की भी जांच कर रहे हैं, जिनके कारण मां ने अपनी बेटी की हत्या की।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
3 साल की बच्ची ने कितना सहा, हत्या के आरोप में मां और अब रेप करने वाला मामा अरेस्ट

केरल में इस सप्ताह की शुरुआत में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एक करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खास बात है कि मां पर आरोप हैं कि उसने ही बच्ची की नदी में फेंककर हत्या की है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची का यौन शोषण किया गया था और बाद की जांच में बच्ची के 36 वर्षीय मामा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बच्ची की मां को उसे नदी में कथित तौर पर फेंकने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन परिस्थितियों की भी जांच कर रहे हैं, जिनके कारण मां ने अपनी बेटी की हत्या की।

सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के तहत बच्ची की मां फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की का कथित तौर पर कुछ समय से यौन शोषण किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां सोमवार को उसे एर्नाकुलम जिले के मट्टाकुझी में एक आंगनवाड़ी से लेकर गई थी और बाद में उसे लापता घोषित कर दिया गया था। परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार रात बच्ची की तलाश शुरू की गई थी। मंगलवार तड़के एक स्कूबा डाइविंग टीम द्वारा चलाए गए तलाश अभियान के दौरान बच्ची का शव बरामद हुआ था।

पथनक्रूज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए आरोपी के गुरुवार को बयान दर्ज किए गए। घंटों चली पूछताछ के बाद उसने नाबालिग के साथ बलात्कार की बात कबूल की है। जिस कम्पाउंड में लड़की का परिवार रहता था, वह वहीं एक अलग घर में रहता था। उसे कोलनचेरी में जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।'

(भाषा इनपुट के साथ)

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।