शहर के विद्यालयों में रसोइयों की तैनाती जल्द शुरू होगी
Moradabad News - मुरादाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक की। इसमें मध्यान्ह भोजना समिति, ऑपरेशन कायाकल्प और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा की गई। मिड-डे-मील की...

मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक की। इसमें मध्यान्ह भोजना समिति की बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में रसोइयों की तैनाती शुरू करने को कहा। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं और शिक्षकों की उपस्थिति को बढ़ाने पर जोर दिया। मिड-डे-मील की स्थिति में भी सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में विद्यालयों के जर्जर भवनों के मूल्याकंन,बच्चों का आधार बनवाने संबंधित कार्रवाई, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित पर चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक देंवेंद्र पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।