Labor Department Campaign Against Child Labor Rescues Five Children शहर में चले अभियान पांच बच्चे बाल श्रम से कराए गए मुक्त , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsLabor Department Campaign Against Child Labor Rescues Five Children

शहर में चले अभियान पांच बच्चे बाल श्रम से कराए गए मुक्त

Etah News - शुक्रवार को बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग ने एक अभियान चलाया, जिसमें शहर और जलेसर में पांच बच्चों को मुक्त कराया गया। इस दौरान संबंधित प्रतिष्ठानों पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। श्रम प्रवर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 23 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
शहर में चले अभियान पांच बच्चे बाल श्रम से कराए गए मुक्त

शुक्रवार को बाल श्रम के विरुद्ध श्रम विभाग ने अभियान चलाया, जिसमें श्रमप्रवर्तन अधिकारी, एएचटीयू प्रभारी, एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्रस्ट के सीआरओ भी मौजूद रहे। अभियार शहर और जलेसर में चलाया, जिसमें पांच बच्चों को बाल श्रम को मुक्त कराया गया और संबंधित प्रतिष्ठानों पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ई कैट ग्रुप ने व्यापारियों को बताया कि वह बाल श्रम न कराएं। यह एक कानूनी अपराध है। अभियान में सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, सहायक डीके शर्मा, थाना एएचटीयू अनिल कुमार सिंह, टीम, एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्रस्ट के सीआरओ रणवीर सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।