चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की नगदी व जेवर किए पार
Unnao News - उन्नाव के दोस्तीनगर मोहल्ले में पप्पू गुप्ता के घर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने दीवार फांदकर घर में दाखिल होकर अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर 2.15 लाख के जेवर और नगदी चुरा ली। पप्पू और उनके परिवार...

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्तीनगर मोहल्ला के रहने वाले पप्पू गुप्ता कलक्ट्रेट के पास चोखा बाटी की दुकान लगाते हैं। गुरुवार रात वह परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। तभी दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 2.15 लाख के जेवर और नगदी पार कर ले गए। शुक्रवार सुबह जब नींद खुली और घर का सामान बिखरा देखा तो परेशान हो गए। जानकारी पर चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने मौके पर पहुंच जांच की है। पीड़ित पप्पू ने बताया कि चोर शादीशुदा बेटी के भी जेवर उठा ले गए हैं।
इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस कर्मियों से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।