Latehar Council Member Inspects MGNREGA Scheme Finds Irregularities भूसुर पंचायत में पेन और कागज पर चल रहे मनरेगा योजनाएं : विनोद , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLatehar Council Member Inspects MGNREGA Scheme Finds Irregularities

भूसुर पंचायत में पेन और कागज पर चल रहे मनरेगा योजनाएं : विनोद

लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने भूसुर पंचायत में मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने रोजगार सेवक से जानकारी ली और मजदूरों की संख्या में अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त की। केवल एक योजना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
भूसुर पंचायत में पेन और कागज पर चल रहे मनरेगा योजनाएं : विनोद

लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने गुरुवार को लातेहार प्रखंड के भूसुर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। रोजगार सेवक ने बताया कि भूसुर पंचायत में 738 मजदूर का डिमांड चल रहा है। जबकि 580 योजना ऑन गोईिंग हैं। परंतु ऑन स्पॉट में एक योजना में एक ही मजदूर लगाया गया है। जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई और इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि एक दिन पूर्व ही रोजगार सेवक एवं बीडीओ को गांव का भ्रमण करने की सूचना दी गई थी,परंतु गांव में पहुंचते ही मात्र एक योजना में ही काम लगाया गया था।

जहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजना स्थल पर न होकर सिर्फ पेन और कागज में चल रहा है। उन्होंने मनरेगा योजना में भारी अनियमितता का आरोप भी लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।