बिना जाली के रोड क्रॉस करते बिजली के नंगे तारों से खतरे की आशंका
बेतला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर बिना जाली के बिजली के नंगे तारों की स्थिति गंभीर है। बेतला-दुबियाखाड़-बरवाडीह और छिपादोहर मार्ग पर कई स्थानों पर ये तार सड़क पार कर रहे हैं, जिससे यात्रियों और...

बेतला, प्रतिनिधि । क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर बिना कोई जाली के रोड क्रॉस करते बिजली के नंगे तारों से कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। यहां बता दें कि बेतला-दुबियाखाड़-बरवाडीह और छिपादोहर मार्ग पर कई जगहों में बिजली का नंगा तार रोड क्रॉस किया है।इससे मार्ग से गुजरनेवाले यात्रियों और जानवरों के किसी भी समय हादसा होने की संभावना बनी रहती है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ग्राम केचकी में बिजली का नंगा तार टूटकर गिर गया था। जिसमें करंट की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बचे थे।इसबारे में बरवाडीह विद्युत सबस्टेशन के सारिणी पुरुष रामजी महतो ने कहा कि विभाग द्वारा पुराने बिजली के खंभों और तारों को बदलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
इसी क्रम में बहुत जल्द बिजली के नंगे तारों को बदल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।