Indian Rail Minister Ashwini Vaishnaw Visits Jamalpur Workshop Inaugurates Projects Worth Over 110 Crore जमालपुर वर्कशॉप का होगा आधुनिकीकरण, देश का नंबर होगा फिर से कारखाना: रेलमंत्री, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsIndian Rail Minister Ashwini Vaishnaw Visits Jamalpur Workshop Inaugurates Projects Worth Over 110 Crore

जमालपुर वर्कशॉप का होगा आधुनिकीकरण, देश का नंबर होगा फिर से कारखाना: रेलमंत्री

प में सीडब्लूएम से निर्माण व मरम्मत कार्य से अवगत होते हुए रेलमंत्री फोटो जेएमपी: 11: महिला रेलकर्मी के साथ फोटो शुट करवाते रेलमंत्री फोटो जेएमपी: 12:

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 24 May 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर वर्कशॉप का होगा आधुनिकीकरण, देश का नंबर होगा फिर से कारखाना: रेलमंत्री

जमालपुर। निज प्रतिनिधि करीब 17 साल बाद पहली बार भारत सरकार के केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को जमालपुर वर्कशॉप पहुंचे, तथा जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉपों का निरीक्षण व उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम बीएलसी शॉप पहुंचे, जहां पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देवऊस्कर एवं जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल की संयुक्त अगुवाई में शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने पीओएच (मरम्मत) की क्षमता को 545 से बढ़ाकर 800 वैगन प्रतिमाह करने को लेकर स्वीकृत राशि 78.96 करोड़ की आधारशिला रखी। कुल मिलाकर रेलमंत्री ने जमालपुर वर्कशॉप में करीब 110.36 करोड़ राशि का विविध मरम्मत व उद्घाटन तथा आधारशीला रखी।

इसके बाद महिला रेलकर्मियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। फिर रेलकर्मियों के हाथ मिलाकर उनके कुशलता पर पीठ थपथपाया। इसके बाद रेलमंत्री क्रेन शॉप पहुंचे, जहां 25 करोड़ की लागत से निर्मित 86वां 140 टन हाइड्रोलिक क्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया और चाबी सौंपी। वहीं करीब 6.4 करोड़ की लागत से निर्मित जमालपुर की 8 व्हीलर डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार (डीईटीसी) को लिलुआ कारखाना को रवाना किया और चाबी सौंपी। इससे पूर्व क्रेन और टावर कार पर चढ़कर निरीक्षण किया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों से बीएलसी वैगन शॉप में विभिन्न निर्माण व मरम्मत कार्यों से अवगत हुए। तथा कहा कि जमालपुर कारखाना देश के फिर से नंबर कारखाना बनेगा। यहां फंड की कोई कमी नहीं की जाएगी। बहुत जल्द एक्शन प्लान के तहत करोड़ों रूपये की राशि से यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम होगा। वहीं जमालपुर वर्कलोड बढ़ाने के लिए रेलमंत्रालय प्रयासरत है। वैगन, क्रेन, जैक और टावर कार का वर्कलोड और दिया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर सहित नयी नयी मशीनों से कारखाना को लैस किया जाएगा। ताकि आधुनिकता के साथ साथ कुशलता के दम पर जमालपुर कारखाना सर्वांगीण हो सका है। महिला-पुरुष रेलकर्मियों से मिले रेलमंत्री, उत्साहित हुए कर्मी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की एक झलक पाने के लिए कारखाना की महिला व पुरूष कर्मी व्याकुल दिखे। ज्योंहि रेलमंत्र शॉप पहुंचे, उत्साहित हो गए। रेलमंत्री ने भी जहां महिला कर्मियों के साथ फोटो शुट कराया, वहीं पुरुष रेलकर्मियों के बीच पहुंचकर अभिवादन किया। कई कर्मियों ने हाथ मिलाया तो कईयों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। भारत माता की जय, वंदेमारम एंव जयश्री राम के नारों से गूंजा कारखाना रेलमंत्री के निरीक्षण के दौरान रेलकर्मी भारत माता की जय, वंदेमातम और जयश्री राम के नारों से कारखाना के शॉप को गूंजायमान कर दिया है। रेलमंत्री भी कहा रूकने वाले थे, उन्होंने कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाकार खुशी जाहिर की। वाई श्रेणी की सुरक्षा के बीच रेलमंत्री ने किया कारखाना का निरीक्षण जमालपुर कारखाना में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की सुरक्षा में जहां वाई श्रेणी सुरक्षा गार्ड हाई अलर्ट रहे, वहीं आरपीएफ, आपीएसएफ और सिविल पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेलमंत्री के काफिले की अगुवाई की। जिला प्रशासन से मुंगेर डीएम अवनीश कुमार, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीओ कुमार अभिषेक, एसडीपीओ अभिषेक, आरपीएफ के कमांडेंट असीम कुल्लू, एएससी हीरा सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, ईस्ट कॉलोनी के एसएचओ संजीत कुमार सहित जीएम के सुरक्षा गार्ड विशेष रूप से तैनात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।