फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
Balia News - भीमपुरा में एक महिला ने लखनऊ के फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। सुनीता चौहान ने बताया कि उसने इलेक्ट्रिक उपकरणों की सप्लाई के लिए पैसे दिए, लेकिन सामान नहीं आया। जब उसने पैसे की...

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने गुरुवार की रात लखनऊ के एक फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तहकीकात की जा रही है। इलाके के कुशहा ब्रह्मण निवासी सुनीता चौहान ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया है कि भीमपुरा में अर्द्धसैनिक कैंटीन का संचालन करतीं हूं। महिला का कहना है कि लखनऊ के मौरावन रोड कसीवर ग्राउंड गौरा निवासी अतुल अवस्थी के फर्म से इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक उपकरण की सप्लाई के लिए बातचीत हुई। इसके बाद उसके तथा उसके बेटे अमित के बैंक खाते में जुलाई 2024 से अगस्त 2024 के बीच 7.77 लाख रुपये भेज दिया गया।
इसके बाद भी जब सामान की आपूर्ति नहीं हुई तो सम्पर्क किया गया। आरोप लगाया है कि पैसा मांगने पर वह धमकी देने लगा। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश पुलिस को दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।