डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी जख्मी
Unnao News - मोहान में हसनगंज थाना क्षेत्र के बाजार के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक नसीम (32) की मौत हो गई। साथी नूर मोहम्मद (26) घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के...

मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग स्थित बाजार के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डंपर के टक्कर मारने से बाइक सवार युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित हसनगंज बाजार के पास तेज रफ्तार डंपर बाइक में टक्कर मारते हुए लखनऊ की तरफ भाग गया। टक्कर से बाइक सवार नसीम (32) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी लतीफनगर थाना बंथरा लखनऊ व नूर मोहम्मद (26) पुत्र अब्दुल खालिद नारायणपुर बंथरा लखनऊ घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने नसीम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से बांगरमऊ जा रहे थे। नसीम की मौत से पत्नी सदाना, बेटा फैज (8) व बेटी सल्या (7) सहित अन्य परिजन रो रोकर बेहाल होते रहे। अतिरिक्त निरीक्षक रामबचन भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।