Search for Missing Laborer After Fire at Mentha Oil Factory Sparks Anger in Kudarnarsinghpur लापता मुनेंद्र को लेकर परिजन बेहाल, फैक्ट्री और प्रशासन पर खामोशी के आरोप, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSearch for Missing Laborer After Fire at Mentha Oil Factory Sparks Anger in Kudarnarsinghpur

लापता मुनेंद्र को लेकर परिजन बेहाल, फैक्ट्री और प्रशासन पर खामोशी के आरोप

Badaun News - कुड़ानरसिंहपुर गांव की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में आग लगने के बाद मजदूर मुनेंद्र लापता है। घटना के दो दिन बाद भी प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, जिससे गांव में आक्रोश है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
लापता मुनेंद्र को लेकर परिजन बेहाल, फैक्ट्री और प्रशासन पर खामोशी के आरोप

कुड़ानरसिंहपुर गांव की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में बुधवार रात लगी आग के बाद से मजदूर मुनेंद्र लापता है। घटना के दो दिन बीतने के बावजूद न तो उसका कोई सुराग मिल पाया है और न ही प्रशासन या फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं। इससे गांव में गहरा आक्रोश है। लापता मुनेंद्र को लेकर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन खुद उसे ढूंढने फैक्ट्री में घुसने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें बाहर कर दिया।

इस घटना के बाद परिजनों में रोष और दर्द साफ नजर आया। मुनेंद्र की पत्नी रेखा बदहवासी की हालत में है और उसकी दो बेटियां आसवी और लवी बार-बार पिता को पुकार रही हैं। परिजन बताते हैं कि मुनेंद्र ही पूरे परिवार का सहारा था और अब उसकी गैरमौजूदगी ने सबकुछ तोड़ दिया है। उनके भाई पुष्पेंद्र और गजेंद्र भी लगातार मौके पर डटे हुए हैं लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ इंतजार और निराशा ही मिल रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि मुनेंद्र के पास करीब 10 बीघा जमीन है, लेकिन खेती से ज्यादा घर की जरूरतें वह खुद मजदूरी करके पूरी करता था। अब वह अभी लापता है लेकिन परिवार को उसके मौत होने की आशंका के साथ जीना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और फैक्ट्री मालिक कोई पुष्टि नहीं कर रहे। इस चुप्पी ने परिवार को और ज्यादा दर्द में डाल दिया है। परिजनों की मांग है कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ मुनेंद्र की तलाश करे और अगर कुछ अनहोनी हुई है तो उसकी जानकारी दी जाए, ताकि परिवार अंतिम उम्मीदों का बोझ ढोना बंद कर सके। साथ ही मुनेंद्र के बच्चों की परवरिश और परिवार की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।