किशनगंज: शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों को भी बनाया जा रहा है स्मार्ट
किशनगंज के दौला पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा जल जीवन हरियाली योजना के तहत पार्क और खेल मैदान का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 36 लाख 80 हजार रुपए है। मंत्री ने कहा कि यह...

किशनगंज। अब गांव को भी शहर की तरह स्मार्ट बनाया जा रहा है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहर की तरह सुविधाएं दे रही है। शहर की तरह गांव में भी पार्क बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का पार्क पहली बार बन रहा है। यह बातें शुक्रवार को दौला पंचायत में मनरेगा के तहत बने पार्क के उद्घाटन के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री कुमार ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल में गांव का विकास हुआ है। मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, साथ ही गांव के लोगों को मनोरंजन और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान प्रदान करेगा। खेल मैदान युवाओं की प्रतिभा को प्रभावित करेगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने कहा कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना,जीविका,लोहिया स्वच्छता मिशन ,जल जीवन हरियाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए बिहार में कई योजनाएं चलाई जा रही है। टेउसा में महिला संवाद कार्यक्रम में जाकर अच्छा लगा। जीविका दीदी की महिलाएं योजनाओं से जुड़ कर बेहतर कर रही है। इस मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता,पूर्व विधायक नौशाद आलम,मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान आदि मौजूद थे। ग्रामीण विकास मंत्री ने पार्क व खेल मैदान का किया उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दौला पंचायत के समदा में मनरेगा जल जीवन हरियाली योजना के तहत पार्क व खेल मैदान का उद्घाटन 36 लाख 80 हजार रुपए की लागत से किया। जिसमें 27 लाख की लागत से पार्क का उद्घाटन किया गया। दौला पंचायत में ही 9 लाख 80 हजार की लागत से खेल मैदान का उद्घाटन किया। ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने खेल मैदान में बने बैडमिंटन कोड में बच्चों के साथ कॉर्क भी उछाला। इसके बाद बास्केटबॉल मैदान में बास्केटबॉल भी उछाला। डीडीसी स्पर्श गुप्ता,पूर्व विधायक नौशाद आलम,मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान,वार्ड सदस्य फारुक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।