Gonda DM Neha Sharma Addresses Industrial and Labor Issues in Meeting उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान : डीएम, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda DM Neha Sharma Addresses Industrial and Labor Issues in Meeting

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान : डीएम

Gonda News - गोंडा में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग, श्रम और व्यापार बंधुओं की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। पीएम विश्वकर्मा योजना,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 23 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान : डीएम

गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता मे उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाए। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारी को निर्देशित करें।

डीएम ने कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये। जिस पर डीएम और सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें। बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाए। जिससे सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जाए। बैंक लंबित आवेदनों का करें निस्तारण : डीएम ने सीएम युवा उद्यमी रोजगार योजना की गहन समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन बैंकों में आवेदन लंबित हैं उन सभी आवेदनों की कार्यवाही पूर्ण करते हुए निस्तारित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इस योजना में किसी बैंकर्स के द्वारा लापरवाही की जाएगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अवश्य की जाएगी, जिसके लिए संबंधित बैंक स्वयं जिम्मेदार होगा। निवेश मित्र पोर्टल में सभी विभागों को समय सीमा अंतर्गत आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीडीओ अंकिता जैन, एडीएम आलोक कुमार, सीआरओ महेश प्रकाश, डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग बाबूराम, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। इंडस्ट्री के स्थान पर मिले अन्य व्यापार पर कार्यवाही के निर्देश : बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य व्यापार चलता पाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल विभाग से इन्डस्ट्री को निरस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कड़े निर्देश दिये हैं कि जिले में इन्डस्ट्री की आंड़ में कोई और कार्य नहीं करने दिया जायेगा। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधियां पाई जाती हैं तो तुरंत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।