कुंए में गिरकर किसान की मौत, मचा कोहराम
Kannauj News - - हसेरन के पुर्वाझाऊ गांव का मामला- खेतो की रखवाली करने गया था किसानहसेरन, संवाददाता।हसेरन के पुर्वाझाऊ गांव बुधवार की रात खेतों की रखवाली करने गया एक

हसेरन, संवाददाता। हसेरन के पुर्वाझाऊ गांव बुधवार की रात खेतों की रखवाली करने गया एक किसान कुंए में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। किसान की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुर्वाझाऊ गांव निवासी सतीश चन्द्र (50) बुधवार की रात अपने खेतों की रखवाली करने गया था। इसी दौरान खेतों के निकट बने कुएं में वह फिसलकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने खेतों की ओर जाकर देखा, तो उसको कुआं में पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुं गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।