High Voltage Drama Woman Claims Love After Groom s Marriage शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची दो बच्चों की मां, जमकर हंगामा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHigh Voltage Drama Woman Claims Love After Groom s Marriage

शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची दो बच्चों की मां, जमकर हंगामा

Badaun News - एक महिला ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जो हाल ही में शादी कर चुका था। महिला का कहना था कि उसने युवक को अपना पति माना है और अब उसी घर में रहेगी। पुलिस को बुलाने पर मामला बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची दो बच्चों की मां, जमकर हंगामा

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला जिसे वह अपना प्रेमी बता रही थी, उसकी कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। महिला का कहना था कि उसने उसे अपना पति माना है और वह अब इसी घर में उसके साथ रहेगी। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी आठ मई को दातागंज क्षेत्र में की थी। शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि बुधवार 21 मई को उनके घर पर एक महिला पहुंच गई, जो दो बच्चों की मां है।

महिला का कहना है कि वह और युवक नोएडा में एक साथ रह चुके हैं। उसने युवक को अपना पति माना है, इसलिए अब वह उसी के साथ इसी घर में रहेगी। महिला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया, जिससे वहां बखेड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने महिला से कहा कि वह थाने जाकर शिकायत दर्ज कराए। इस घटना से युवक के परिवार में खलबली मच गई और सभी ने महिला से घर छोड़कर जाने को कहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। महिला ने अपने प्रेमी से कहा कि अब वह इस घर से नहीं जाएगी। अब उसका जीना-मरना अपने प्रेमी के साथ ही होगा। अगले दिन गुरुवार को युवक के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से महिला के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नोएडा में सिलाई का काम करता था, वहीं उसकी इस महिला से पहचान हुई थी। उन्होंने पुलिस से मामले का समाधान कराने की मांग की है। पूर्व में भी घर आती-जाती रही है महिला बताया जाता है कि यह महिला पूर्व में भी युवक के घर आती-जाती रही है। युवक नौकरी के सिलसिले में नोएडा में रहता था। जब भी वह गांव आता था, तो महिला को उसके साथ घर पर देखा जाता था। इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को भी हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।