Lakhisarai District Administration Enhances Irrigation Facilities for Farmers with Technical Inspection of 133 Wells सुधरेगी सिंचाई सुविधा, नलकूप उगलेगी पानी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai District Administration Enhances Irrigation Facilities for Farmers with Technical Inspection of 133 Wells

सुधरेगी सिंचाई सुविधा, नलकूप उगलेगी पानी

सुधरेगी सिंचाई सुविधा, नलकूप उगलेगी पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 23 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
सुधरेगी सिंचाई सुविधा, नलकूप उगलेगी पानी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में किसानों की सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। जिले के सभी प्रखंडों में लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित 133 नलकूपों की तकनीकी जांच कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने इसके लिए प्रखंडवार जांच टीमों का गठन कर दिया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, प्रत्येक प्रखंड में गठित टीम को दो दिनों के भीतर सभी नलकूपों की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। टीम यह देखेगी कि कौन-कौन से नलकूप चालू स्थिति में हैं, किनमें मरम्मत की जरूरत है और किन जगहों पर नए नलकूपों की आवश्यकता है।

डीएम ने स्पष्ट कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर जिन नलकूपों की मरम्मत संभव है, उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं, जहां नलकूप पूरी तरह खराब हो चुके हैं या अब उपयोगी नहीं हैं, वहां नए नलकूपों की स्थापना की जाएगी। किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिले इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच में किसी तरह की लापरवाही न हो और हर प्रखंड की वास्तविक स्थिति सामने लाई जाए। जिले में सूखे की स्थिति या असमय वर्षा की स्थिति में किसानों को सिंचाई की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही बिचड़ा एवं फसल की समय पर रोपाई और कटाई सुनिश्चित की जा सकेगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से किसानों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें खेतों की सिंचाई के लिए निजी साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। जिले के 133 नलकूपों में लखीसराय में 43, बडहिया में 28, पिपरिया में 9, चानन में 7, हलसी में 10, रामगढ चौक में 15, सूर्यगढा में 21 नलकूप लगाए गए थे। इन सभी नलकूप की जांच के बाद बंद पडे नलकूप को चालू करने के लिए कार्य किया जाऐगा। कर्मी के द्वारा बंद नलकूप में क्या क्या समस्या है, मोटर नही है, बिजली नही है, स्टार्टर खराब है, पाईप टुटा है। पंप फैल है इन बिन्दुओं के अलावे अन्य प्रकार की जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। इस दौरान घर बैठे कागज पर रिपोर्ट बनाने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा। सभी कर्मी स्थल की तस्वीर भी उपलब्ध करायेंगे। जांच कार्य में किसी प्रकार की सहायता के लिए संबंधित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं का सहयोग लेने का निर्देश भी दिया गया है। जांच कार्य के सहयोग के लिए सहायक अभियंता तबस्सुम को बड़हिया, सूर्यगढ़ा और पिपरिया प्रखंड का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि ईजीनियर सरोज कुमार को लखीसराय, रामगढ़ चौक, हलसी और चानन का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा कनीय अभियंता अमिताभ भारती, रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार, सुमित कुमार, अक्षय कुमार, अनुपलता कुमारी और बजरंगी कुमार को विभिन्न प्रखंडों में जांच कार्य हेतु तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।