सिगरेट, ग्लास और खून से लथपथ लाश; चाकू गोद किसने की मिट्ठू की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मिट्ठू कुमार घर से शाम को 6:00 बजे निकला था। उसके बाद 8:00 बजे के बाद परिजनों को सूचना मिली कि उसके बेटा को किसी ने चाकू से मार कर जख्मी कर दिया है।

बिहार के बेतिया में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा की है। हमलावरों ने घटना को उच्च विद्यालय पखनाहा परिसर में अंजाम दिया है। युवक की लाश के पास प्लास्टिक गिलास, सिगरेट और अन्य सामान मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने केस दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया था।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर आवेदन आते ही दर्ज कर दी जाएगी। वैसे पुलिस बारीकी से जांच में जुट गई है । मृतक की पहचान पखानाहा निवासी मदन साह के पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है जिसकी हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोद कर दी गई। बताया जाता है कि घटना करीब 8:00 बजे रात की है । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि अगल-बगल कई जगह खून के धब्बे भी थे। रात में ही युवक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी बेतिया भेज दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिट्ठू कुमार घर से शाम को 6:00 बजे निकला था। उसके बाद 8:00 बजे के बाद परिजनों को सूचना मिली कि उसके बेटा को किसी ने चाकू से मार कर जख्मी कर दिया है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर प्लास्टिक, सिगरेट, ग्लास आदि कई तरह के समान मिले। उन्हें जब्त कर लिया गया है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का ग्रामीण परिवेश में भी कुछ लोगों से विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि मिट्ठू की हत्या करने वाले उसके परिचित लोग ही हैं।