सोनपुर मेले में आई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, हरिरनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पिछले साल सोनपुर मेले में आई थी। उसने वहां के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। खुफिया एजेंसी इसकी जांच में जुटी है। हरिहर नाथ मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पाकिस्तान को जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा बिहार के सारण जिले में भी आई थी। इसके बाद सारण में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पिछले साल 18 नवंबर को ज्योति मल्होत्रा सोनपुर मेले में आई थी। इस दौरान उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। अब उसके यहां आने के उद्देश्यों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी महिला ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन बिहार के सारण से सिर्फ मेला घूमने एवं जानकारी जुटाने भर था या फिर मकसद कुछ और भी था। इसको लेकर खुफिया एजेंसी जांच कर रही है। हालांकि सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष फिलहाल इस मामले में कुछ भी टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं।
पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिनसे ज्योति ने मुलाकात की थी। सुरक्षा एजेंसी अभी काफी सतर्क हो गई है। स्पेशल ब्रांच की टीम गोपनीय तरीके से तथ्यों को जुटाने में जुटी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सामान्यतया लग्जरी होटलों में ठहरने वाली ज्योति ने इस यात्रा के लिए दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में 17 घंटे का सफर किया था। छपरा जंक्शन पर रुकने के बाद वह सोनपुर पहुंची। यहां पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में एक दिन ठहरी थी।