ज्योति मल्होत्रा के भागलपुर कनेक्शन के बाद ऐक्शन, अजगैवीनाथ मंदिर में लगेंगे 16 CCTV; सिक्योरिटी ऑडिट भी शुरू
अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि प्रशासन ने पहले से ही मंदिर के निचले हिस्से में कैमरे लगाए हैं, और अब मंदिर परिसर में चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर से कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस न सिर्फ जांच में जुटी है बल्कि सुरक्षा को भी पुख्ता किया जा रहा है। ज्योति वर्ष 2023 में श्रावणी मेला के शुरुआत में ही सुल्तानगंज आई थी। उसने वहां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। एसएसपी ने सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने कहा कि ज्योति मामले की जांच कर रही एजेंसी अगर भागलपुर पुलिस से कुछ जानकारी चाहेगी तो उन्हें ज्योति से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस की मदद से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि प्रशासन ने पहले से ही मंदिर के निचले हिस्से में कैमरे लगाए हैं, और अब मंदिर परिसर में चिह्नित स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पुलिस बल तैनात है, और सोमवार को विधि-व्यवस्था डीएसपी से मंदिर में पुलिस बल बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
इधर, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शहर के होटल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि यह एक पर्यटन स्थल है, इसलिए होटलों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने, कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, ठहरने वालों के पहचान पत्र की जांच कर पंजी में दर्ज करने, आसपास के माहौल पर नजर रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को देने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
सोमवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर और गंगा घाट पर डॉग स्क्वायड के साथ गहन तलाशी ली। विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने भी थानाध्यक्ष के साथ मंदिर, गंगा घाट और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। एसएसपी के निर्देश पर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है, और जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।