घर में घुस इज्जत से खिलवाड़ किया, मिलने के लिए बुलाते हैं; बिहार में दारोगा पर महिला के आरोप
महिला का कहना है कि घर में घुसकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। दारोगा उसे मिलने के लिए अपने पास बुलाता है। इधर, दारोगा का कहना है कि महिला शराब के धंधे में लिप्त हैं
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 08:27 AM

बिहार में एक दारोगा पर शर्मसार कर देने वाले आरोप लगे हैं। एक महिला ने दारोगा पर उनके साथ छेड़खानी करने का संगीन इल्जाम लगाया है। हालांकि, इस मामले के आरोपी दारोगा ने भी अपनी सफाई पेश की है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के एक दारोगा पर इलाके की एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।
महिला का कहना है कि घर में घुसकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। दारोगा उसे मिलने के लिए अपने पास बुलाता है। इधर, दारोगा का कहना है कि महिला शराब के धंधे में लिप्त हैं। उसके घर पर पुलिस टीम की छापेमारी हुई थी। शराब मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
Bihar Mock Drill , इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।