दूसरा जन्म बिहार में हो, पाकिस्तान को घुसकर मारा; बाबा बागेश्वर ने जाति जनगणना पर भी रखी राय
पहलगाम की घटना पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा। उन्होंने मेरे बहनों-माता के माथे का सिंदूर उजाड़ा और हमारी सेना ने दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर मारा। बाबा ने कहा कि हमारे देश के लोग चाइना का मोबाइल चार्जर का इस्तेमान नहीं करते

बिहार के काशी बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में आकर यहां की मिट्टी को नतमस्तक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धन्य हैं मुजफ्फरपुर वाले, तुम्हारे धैर्य की जय हो। बाला जी की कृपा आप सभी को अवश्य मिलेगी। ये बातें बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी में आयोजित विष्णु महायज्ञ में अपने संबोधन में कहीं।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाद मैं दूसरा जन्म बिहार में लेना चाहता हूं। मैं बाला जी से विनती करता हूं कि सबकी अर्जी मंजूर करें। सभी की इच्छा पूरी हो। मैं पुन: अगले वर्ष तीन दिन कथा सुनाने के लिए आऊंगा और दरबार भी सजाऊंगा। शाम छह बजे की जगह रात दस बजे पहुंचे बाबा ने कहा, मुझे आने में विलंब हुआ, इसका कर्ज चुकाने मैं फिर से आऊंगा।
कैसे हो मुजफ्फरपुर वालों, का हाल बा
बाबा बागेश्वर ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में का हाल बा... से की। कहा कि मुजफ्फरपुर अद्भूत भूमि है। यहां भोलेनाथ की जगह है। कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो, यही बाला जी से कामना करता हूं।
धर्म पूछकर मारा, हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर मारा
पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा। उन्होंने मेरे बहनों-माता के माथे का सिंदूर उजाड़ा और हमारी सेना ने दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर मारा। बाबा ने कहा कि हमारे देश के लोग चाइना का मोबाइल चार्जर का इस्तेमान नहीं करते, पाकिस्तान ने वहां की मिसाइल खरीद ली। इसका परिणाम पूरी दुनिया ने देखा।
दरबार तो बहाना है…
बाबा बागेश्वर ने दरबार सजाया और सामूहिक रूप से 12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी। उन्होंने कहा कि बाला जी सभी की अर्जी स्वीकार करें। दरबार तो एक बहाना है, हमें तो आपको हनुमान जी से मिलाना है। बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए बिहार के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। उन्होंने आसन से ही एक-एक कर श्रद्धालुओं को बुलाया और उनकी अर्जी सुनी।
जाति गणना से जरूरी अमीरी-गरीबी की गणना
बाबा बागेश्वर ने जाति जनगणना अच्छी बात है, मगर अमीर-गरीब की भी गिनती हो। हमारा समाज का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कंधे से ऊपर छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती।