MP Weather: मध्य प्रदेश में 21 मई से बसेंगे मेघ,भोपाल समेत कई शहरों में बारिश से गिरेगा तापमान-हीट वेव पर भी अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश के कई जिलों में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को बरसात के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई गई है। हालांकि, मई महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर मौसम करवट लेगा।

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में लोगों को तपती और उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 21 मई से आने वाले दो से दिन दिनों तक दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बरसात के साथ ही दिन और रात के तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
आईएमडी ओर से जारी पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही आंधी पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो करीब 1 दर्जन जिलों में तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश के कई जिलों में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को बरसात के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई गई है। हालांकि, मई महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। ऐसे में प्रदेशभर में गर्मी का दौर दोबारा से शुरू होगा।
एमपी की राजधानी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन आदि शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया जा सकता है, जबकि मुरैना, ग्वालियर, खजुराहो सहित अन्य शहरों में हीट वेव पर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सलाह दी जाती है कि गर्मी से बचाव के लिए जरूरी उपाय करें।
मध्य प्रदेश का 21 मई से यह पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 21 मई से प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी की राजधानी भोपाल सहित रीवा, उज्जैन, अनूपपुर, धार, इंदौर, देवास, जबलपुर, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, नरसिंहपुर, नीमच, कटनी, राजगढ़, अशोकनगर, रतलाम, सिवनी, सीहोर, गुना आदि में बारिश के साथ-साथ आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, दतिया, खरगोन, भिंड, निमाड़ी, ग्वालियर, बैतूल, टीकमगढ़, मुरैना आदि शहरों में गर्मी लोगों को परेशान करेगी। दिन के साथ ही रात के तापमान में इजाफा होगा और हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है।