अब 29 मई से 21 जून तक होमगार्ड की होगी दक्षता परीक्षा
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 29 मई से 21 जून तक होगी। पहले यह परीक्षा 15 मई से 4 जून तक होनी थी, लेकिन उपकरणों की कमी के कारण स्थगित कर दी गई थी। अभ्यर्थियों को...

पहले 15 मई से चार जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा की तय थी तिथि वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का नया प्रवेश पत्र जारी, कर सकते हैं डाउनलोड (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब कैमूर में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा 29 मई से 21 जून तक होगी। इन तिथियों में भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी जानकारी जिला समादेष्टा ने दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 15 मई से 4 जून तक होनी थी।
लेकिन, बहाली प्रक्रिया में इस्तेमाल होनेवाले आधुनिक उपकरणों के अभाव में अगले आदेश तक के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जिला समादेष्टा रवि कुमार ने बताया कि कैमूर में 241 पदों पर गृह रक्षक बहाल किए जाएंगे। इसके लिए 19838 महिला-पुरुषों ने आवेदन किया है। इनमें पुरुष 16386, महिला 351 व एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन, पहचान पत्र लाना होगा। सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक निबंधन कराया जाएगा। भीआईबी जैकेट पहनाया जाएगा, जिसमें आरएफआईडी का टैग लगा होगा। फिर उनकी ट्रेनिंग परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि जगजीवन स्टेडियम के 320 मीटर ग्राउंड में अभ्यर्थियों को पांच राउंड दौड़ लगानी होगी। असफल अभ्यर्थी को मैदान से बाहर किया जाएगा। सीना व शरीर की लंबाई मापी होगी। दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, लंबाई, सीना मापी में सफल होना होगा। हर काउंटर पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी पूरी की जाएगी। स्टेडियम में बैग व मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश व पहचान पत्र लेकर जाएंगे। बहाली प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बाहर में ओरआरएस पी लेंगे। अंदर में पानी का प्रबंध किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।