Improved Indoor Facilities for Women Patients at Purnia Medical College Hospital मेडिकल कॉलेज : आउटडोर के साथ इंडोर में भी बेहतर व्यवस्था पर जोर, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsImproved Indoor Facilities for Women Patients at Purnia Medical College Hospital

मेडिकल कॉलेज : आउटडोर के साथ इंडोर में भी बेहतर व्यवस्था पर जोर

-इमरजेंसी इंडोर सेवा में महिला सर्जरी रोगी के भर्ती के लिए बेड की सुविधा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज : आउटडोर के साथ इंडोर में भी बेहतर व्यवस्था पर जोर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की आउटडोर सुविधा के साथ अब इंडोर की सुविधा को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इंडोर की सुविधा पुराने भवन में चलने के कारण बेड की समस्या उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए इंडोर सेवा में खासकर महिला रोगी को आर्थोपेडिक सर्जरी या फिर जेनरल सर्जरी के बाद भर्ती करने की समस्या होती है। इसके लिए पुराने इमरजेंसी से सटे एक महिला आर्थो विभाग है। यहां सिर्फ 20 बेड की सुविधा है। इसके अलावा महिला सर्जरी हो या फिर आर्थो की सर्जरी हो दोनों स्थिति में यदि रोगी को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो वार्ड के अलावा बरामदे पर बेड की सुविधा दी गई है।

ऐसे में भर्ती रोगी को ज्यादा दिन रहने की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को कम की गई है। -इंडोर सेवा में महिला सर्जरी के रोगी के लिए 10 बेड की सुविधा: -मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराने वार्ड में अब महिला सर्जरी के रोगी के लिए दस बेड की सुविधा सुनिश्चित की गई है। यह सुविधा अब महिला रोगी के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। अभी तक सर्जरी के मामले में किसी भी तरह के रोगी मसलन आर्थोपेडिक हो या फिर सर्जरी दोनों तरह के रोगी को एक ही वार्ड में भर्ती किया जाता था मगर अब इनकी परेशानी को कम किया गया है। महिला सर्जरी के रोगी के लिए महिला आर्थो से सटे उत्तर भाग में बंद पड़े एक कमरे में बेड की सुविधा सुनिश्चित की गई है। यह सुविधा सिर्फ महिला सर्जरी से जुड़े रोगी के लिए सुनिश्चित है। इससे न केवल महिला सर्जरी बल्कि आर्थो के सर्जरी से जुड़े महिला रोगी को भी लाभ होगा। इसलिए अब आर्थो विभाग में सर्जरी के रोगी का लोड नहीं होगा। इसलिए आर्थो और महिला दोनों रोगी के लिए सुविधा जनक हो गया है। -मेडिकल कॉलेज में इंडोर सेवा के अलग-अलग विभाग: -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी इंडोर सेवा अधिकांशत: पुराने इमरजेसी से सटे वार्ड में चल रहा है। इस इंडोर की सुविधा में पुरुषों के लिए आर्थो विभाग एवं सर्जिकल विभाग से कुल 40 बेड की दो अलग अलग वार्ड है। इनके अलावा पुरुष मेडिकल वार्ड में 20 बेड की सुविधा है जबकि महिला के लिए सिर्फ एक आर्थो इंडोर सेवा 20 बेड की थी। इनके अलावा एसएनसीयू, मिक्सर वार्ड, थैलीसीमिया वार्ड, पोषण पूर्नवास केन्द्र, बच्चा विभाग, बर्न विभाग मेल एवं फिमेल समेत अन्य विभागों से कुल 300 बेड पर रोगी भर्ती रहते हैं। आउटडोर भवन में प्रसव के लिए सुविधा के अलावा सिजेरियन की सुविधा और भर्ती की सुविधा शामिल है। इनके अलावा अलग अलग एक दर्जन से अधिक विभाग आउटडोर सेवा में संचालित है। -बोले अधिकारी: -मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि महिला सर्जरी के रोगी को भर्ती के लिए अलग से दस बेड की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इससे महिला की आर्थो विभाग और सर्जरी विभाग दोनों रोगी को भर्ती करने में सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।