Bengaluru FC and East Bengal FC Reach AIFF Under-15 Junior League Semifinals बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल सेमीफाइनल में पहुंचे, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBengaluru FC and East Bengal FC Reach AIFF Under-15 Junior League Semifinals

बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल सेमीफाइनल में पहुंचे

बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बेंगलुरु ने मोहन बागान सुपर जायंट को 10-1 से हराया, जबकि ईस्ट बंगाल ने मुंबई सिटी एफसी को पेनल्टी शूटआउट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल सेमीफाइनल में पहुंचे

बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने एआईएफएफ अंडर -15 जूनियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों ने अलग अंदाज़ में जीत दर्ज की।सुबह के मैच में बेंगलुरु एफसी ने मोहन बागान सुपर जायंट को 10-1 से रौंद डाला। हृषिकेश चरण ने चार गोल दागकर शानदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरु ने पहले ही मिनट में गोल कर बढ़त बनाई और पहले हाफ में ही 7-0 की निर्णायक बढ़त ले ली। दोपहर के मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने मुंबई सिटी एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

मुंबई ने 5वें मिनट में वीराज अरोड़ा के जरिये बढ़त बनाई थी, लेकिन 24वें मिनट में गोलकीपर की गलती से अभरा दे ने बराबरी का गोल किया। इसके दो मिनट बाद सिशिर सरकार ने दूसरा गोल कर ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलाई, हालांकि वीर चोठानी ने 34वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया। मैच बराबरी पर खत्म हुआ और पेनल्टी शूटआउट में ईस्ट बंगाल ने 5-4 से जीत हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।