चम्पावत में अवैध निर्माण ध्वस्त करें: डीएम
चम्पावत के डीएम नवनीत पांडेय ने नक्शा पास किए बिना निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने और आवश्यकता पड़ने पर निर्माण को ध्वस्त करने...

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने बगैर नक्शा पास निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर निर्माण को ध्वस्त करने को कहा है। डीएम ने आवासीय और व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाने, अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करने और आवश्यकतानुसार ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जाम मुक्त चम्पावत बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने वाली पार्किंग में शुल्क को न्यूनतम रखने और सभी पार्किंग स्थलों में हर फ्लोर पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।