Allegations of Fraud in Anganwadi Recruitment in Bahraich आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में सीडीओ से धांधली की शिकायत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsAllegations of Fraud in Anganwadi Recruitment in Bahraich

आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में सीडीओ से धांधली की शिकायत

Bahraich News - बहराइच में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायतें आ रही हैं। एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए फर्जी आय और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाकर पद हासिल करने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
 आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में सीडीओ से धांधली की शिकायत

बहराइच। जिले में आंगनबाड़ी भर्ती पक्रिया में की गई धांध्ली की शिकायतें लगातार आ रही हैं। एक महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का फर्जी तरीके से आय व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाकर पद हासिल करना चाह रहा है। ये महिला अपात्र है। थाना रामगांव क्षेत्र के ग्राम सभा भकला गोपालपुर निवासिनी कोमल देवी पत्नी हिमांशु श्रीवास्तव का आरोप है कि उसने आंगनबाड़ी के पद पर आवेदन किया है। वह पात्र की श्रेणी में आती है। दूसरे व्यक्ति ने भी अपनी पत्नी के नाम से आवेदन किया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उसके परिवार वालों के नाम ग्राम सभा फत्तेपुर व भकला गोपालपुर में कई बीघा भूमि है।

शहर के त्रिमुहानी के पास एक निजी मकान है। अपनी आय 42 हजार रुपए दर्शाकर प्रशासन को गुमराह किया है। ईडब्लूएस की पात्र भी नहीं हैं। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।