आरटीओ की टीमों ने 79 वाहन चालकों का किया चालान
स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए डॉ अनीता चमोला ने स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। विभिन्न सड़कों पर की गई जांच में 79 वाहन चालकों के चालान किए गए और कई अभिभावकों को बच्चों को हेल्मेट...

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ अनीता चमोला ने शुक्रवार को स्कूली वाहनों की चेकिंग के लिए ईसी रोड, सुभाष रोड, सहारनपुर रोड, चकराता रोड आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। इसके लिए चार टीमें गठित की गई थी। इस दौरान 17 स्कूल वाहनों व दुपहिया वाहनों सहित 79 वाहन चालकों के चालान किए गए। चेकिंग के दौरान कई अभिभावक अपने निजी वाहनों से स्कूल के बच्चों को ले जाते हुए पाए गए। कुछ अभिभावकों ने बच्चों को भी हेल्मेट पहनाया था। टीम में अनुराधा पन्त, श्वेता रौथाण, आनंद रतूड़ी, अरविन्द भरत आदि शामिल रहे।
अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि ओवरलोड स्कूल वाहनों में बच्चों को स्कूल नहीं भेजें। बच्चों को स्कूल वाहन में भेजने से पहले जांच कर लें कि स्कूल वाहन में वैध लाईसेंसधारक चालक कार्यरत हों और वाहन के प्रपत्र वैध हों। यदि कोई अनियमितता करता है तो उसकी शिकायत परिवहन कार्यालय से करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।