समर कैंप में 30 लाख रुपये से बांटेंगे फल और बिस्कुट
Prayagraj News - परिषदीय कंपोजिट और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 21 मई से शुरू हुए समर कैंप में 30.48 लाख रुपये से सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन वितरित किया जाएगा।

परिषदीय कंपोजिट और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 21 मई से शुरू हुए समर कैंप में 30.48 लाख रुपये से सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन (मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज बिस्कुट, मूंगफली दाना वाली पैक्ड नमकीन आदि) वितरित किया जाएगा। 10 जून तक 17 दिन चलने वाले कैंप में कक्षा छह से आठ तक के 35,86,733 छात्र-छात्राओं के लिए पांच रुपये प्रतिछात्र प्रतिदिन के हिसाब से कुल 30,48,72,305 रुपये का बजट जारी हुआ है। ग्रीष्मावकाश में आयोजित समर कैम्प की समयावधि सुबह सात से दस बजे तक कुल तीन घंटे निर्धारित है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या की तरह ही सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन ग्रहण करने वाले बच्चों का तिथिवार विवरण (तिथि, कुल लाभार्थी छात्र संख्या, वितरित सामग्री का नाम इत्यादि) रखा जाएगा।
निर्धारित खाद्य सामग्री पूर्व से खरीदी जा रही अन्य सामग्रियों जैसे दाल, सब्जी, तेल, मसाले, नमक, दूध, फल आदि की तरह ही स्थानीय स्तर पर खरीदी जाएगी। विद्यालय स्तर पर साक्ष्य के लिए समर कैंप में सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन वितरण के फोटोग्राफ संरक्षित किए जाएंगे तथा मांगे जाने पर उपलब्ध कराने होंगे। प्रयागराज में कुल 97,642 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन' दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।