Traffic Chaos in Ranikhet Tourists Struggle Amidst Jam and Poor Road Management पर्यटन सीजन में चरमराई रानीखेत की यातायात व्यवस्था, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraffic Chaos in Ranikhet Tourists Struggle Amidst Jam and Poor Road Management

पर्यटन सीजन में चरमराई रानीखेत की यातायात व्यवस्था

रानीखेत नगर में यातायात समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। पर्यटन सीजन के दौरान बाजार में जाम बेकाबू हो गया है। पुलिस के नियमों का पालन नहीं हो रहा है, जिससे राहगीरों और सैलानियों को दिक्कतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
पर्यटन सीजन में चरमराई रानीखेत की यातायात व्यवस्था

रानीखेत। रानीखेत नगर की यातायात समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। पर्यटन सीजन चल रहा है, लेकिन बाजार में जाम की समस्या अब बेकाबू होती जा रही है। सड़क किनारे आड़ा तिरछा दुपहिया खड़ा करने वालों पर पुलिस प्रसाशन के डंडे का भी फर्क नहीं पड़ रहा है। कई बार आपात एंबुलेंस सेवा भी जाम में फंसे रहते हैं। दूसरी ओर सिकुड़ती सड़कों ने यातायात की दशा और भी बिगाड़ दी है। यातायात अव्यवस्था से राहगीरों के साथ ही सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई बार नियम बनाए, लेकिन इन नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।

कई लोग अपने वाहनों को सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े कर देते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भगवंत नेगी ने पुलिस प्रसाशन से यातायात अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।