पर्यटन केंद्रों का होगा आधुनिकीकरण, मिलेगा ई-सॉल्यूशन
झारखंड सरकार ने हरिणा मुक्तेश्वरधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 3 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। यह फंड पर्यटन व्यवस्थाओं को कम्प्यूटराइज्ड और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए है,...

झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हाल ही में हरिणा मुक्तेश्वरधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए फंड जारी किया गया था। अब पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं को कम्प्यूटराइज्ड और सुदृढ़ करने के लिए 3 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है, ताकि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। सरकार का प्रयास है कि पर्यटकों को एक क्लिक पर सभी आवश्यक जानकारियां मिलें। इसके लिए कार्यालयीय प्रक्रिया के साथ-साथ सभी सूचनाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। पर्यटन से संबंधित कार्यालयों को भी तकनीकी रूप से उन्नत बनाकर दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि राज्य का पर्यटन क्षेत्र आधुनिक और सुगम बन सके।
ई-सॉल्यूशन से होगा त्वरित समाधान पर्यटन से संबंधित समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ई-सॉल्यूशन (ई-समाधान) पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद पर्यटकों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिकायतें दर्ज कर तत्काल समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।