मंत्री को मंडी में सफाई व्यवस्था खराब मिली, जताई नाराजगी
Hardoi News - हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने फल मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। फल मंडी की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को सुधारने का निर्देश दिया। गल्ला मंडी में गेहूं क्रय केन्द्र की...

हरदोई। जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने फल मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। फल मंडी में उन्होंने नाली और अन्य सफाई व्यवस्था सही न होने पर नाराजगी जताई। मंडी सचिव को सफाई व्यवस्था सही कराने का निर्देश दिया। गल्ला मंडी में गेहूं क्रय केन्द्र के निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का गेहूं बिना किसी भेदभाव और पारदर्शिता के आधार पर क्रय करें। वहीं, व्यापारी नेता श्यामा कुमार गुप्ता ने व्यापारियों से जुड़े मामलों को रखा। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी निहारिका एवं मण्डी सचिव ज्योति चौधरी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।