मानगो में फ्लैट देने के नाम पर 18 लाख की ठगी, केस दर्ज
मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती में एक अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता शहबाज शेख ने 18.5 लाख रुपये दिए, लेकिन फ्लैट नहीं मिला। आरोपियों में नसीम शेख और...

मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता शहबाज शेख ने मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, फ्लैट बुकिंग के नाम पर उससे 18 लाख 50 हजार रुपये वसूले गए, लेकिन बाद में फ्लैट देने से इनकार कर दिया गया। शहबाज शेख ने आरोप लगाया है कि अपार्टमेंट का निर्माण नसीम शेख और यासमीन अख्तर ने मिलकर किया था। उन्हीं दोनों ने फ्लैट देने का ऑफर दिया था। आरोप है कि रकम लेने के बाद जब फ्लैट की मांग की गई, तो आरोपी मुकर गए।
शहबाज के अनुसार, उसके पास पूरे भुगतान से संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं। मामले में मानगो निवासी औरंगजेब खान, सहारा सिटी सिग्ना निवासी नसीम शेख, गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी यासमीन अख्तर और सुशांत को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़िता शहबाज, आरिफ की पत्नी है और आरिफ विदेश में रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।