Job Recruitment Camp in Jamshedpur 210 Positions Available in Private Companies सरायकेला में भर्ती कैम्प आज, होगी 210 पदों पर बहाली, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJob Recruitment Camp in Jamshedpur 210 Positions Available in Private Companies

सरायकेला में भर्ती कैम्प आज, होगी 210 पदों पर बहाली

जमशेदपुर में आज सरायकेला नियोजनालय में भर्ती कैम्प आयोजित किया जाएगा। दो निजी कंपनियों द्वारा कुल 210 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। फ्यूजन फाइनेंस लि. में 50 रिलेशनशिप ऑफिसर की भर्ती होगी, जबकि युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
सरायकेला में भर्ती कैम्प आज, होगी 210 पदों पर बहाली

जमशेदपुर। सरायकेला नियोजनालय में आज भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। दो निजी कंपनियों की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कुल 210 पदों पर नियुक्ति ली जाएगी। शिविर में दो कंपनियों की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। इनमें से फ्यूजन फाइनेंस लि. में रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 पद हैं। इसके लिए 12वीं पास होना चाहिए। 35 वर्ष तक उम्रसीमा रखी गई है, जबकि वेतन 12500 से 15000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा पेट्रोल, पीएफ, इएसआई और रहने की सुविधा भी मिलेगी। किसी अनुभव की जरूरत नहीं है। जॉब लोकेशन जमशेदपुर व चक्रधरपुर होगा। दूसरी ओर, युवा शक्ति फाउंडेशन 160 पदों पर बहाली करेगा।

इनमें एमआईजी वेल्डर, मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी पीडीआई व एमपीआई, प्रोडक्शन असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर के क्रमश: 40, 40, 50, 20 और 10 पद हैं। वेल्डर के लिए दो वर्ष का अनुभव, बाकी फ्रेशर को भी मौका दिया जाएगा। सभी के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल अपेक्षित है। जहां तक वेतन की बात है, वेल्डर को 13,312 से 17,550 रुपए जबकि बाकी को 12,500 रुपए मिलेंगे। वेल्डर को पीएफ, इएसआईसी, बोनस, छुट्टी, यूनिफार्म आदि की सुविधा मिलेगी जबकि बाकी को कैंटीन और आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। जॉब लोकेशन जमशेदपुर या सरायकेला खरसावां होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।