बूढ़ी गंडक में डूब गई पांच बच्चियां, दो की मौत से मची चीख पुकार: कहां हुआ दर्दनाक हादसा
अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाली सोनम कुमारी व कृष्णा कुमारी के अलावा सोनाली (10), नंदनी (8) और रश्मि कुमारी (9) बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई थीं। पैर फिसलने के कारण दो बच्ची डूबने लगी तो उनको बचाने अन्य तीनों बच्चियां गईं।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गईं पांच बच्चियां डूब गईं जिनममें से दो की मौत हो गई। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के पास स्थित घाट पर यह दर्दनाक घटना घटी। स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चियों को निकाला गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती करीया गया है। बुधवार शाम में हुई इस घटना के बाद लापता बच्चियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। लेकिन, अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं हो पाई।
एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शाम चार बजे तक दोनों का पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। शाम करीब पांच बजे नदी में खनन के कारण बने गड्ढे की दलदली मिट्टी में धंसा हुआ बच्चियों का शव मिला। दोनों की पहचान रामबचन पासवान की पुत्री सोनम कुमारी (10) और रामबाबू पासवान की पुत्री कृष्णा कुमारी (14) के रूप में हुई है। दोनों का परिवार मजदूरी करता है। अहियापुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लगातार 24 घंटे तक मिट्टी में फंसे रहने के कारण बच्चियों का शव काफी फूल गया था।
एक युवक ने दिखाई हिम्मत
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाली सोनम कुमारी व कृष्णा कुमारी के अलावा सोनाली (10), नंदनी (8) और रश्मि कुमारी (9) बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई थीं। पैर फिसलने के कारण दो बच्ची डूबने लगी तो उनको बचाने अन्य तीनों बच्चियां गईं। बचाने के क्रम में वे भी डूबने लगीं। बच्चियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गए। इस दौरान एक युवक ने हिम्मत कर तीन बच्चियों को बाहर निकाला। लेकिन, सोनम और कृष्णा पानी में डूबकर नीचे चली गईं। इसके बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
तलाशी जारी
मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सोनम और कृष्णा के परिजन नदी किनारे ही रोने व चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मोटर बोट से तलाशी शुरू की, लेकिन अंधेरा होने तक दोनों बच्चियों का शव नदी में नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण तलाशी को रोक दिया गया। अगले दिन फिर तलाशी की गई और शाम में शव निकाला गया।
मदद की गुहार पर युवक ने तीन को बचाया
परिजनों ने बताया सोनम मूलरूप से सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर की रहने वाली थी। चार साल से कोल्हुआ में नानी के घर रहती थी। वहीं, डूबने से बची रश्मि ने बताया कि सभी नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान पैर फिसलने से सभी डूबने लगीं। चिल्लाने पर एक युवक आया और तीन बच्चियों को बाहर निकाला। सोनम और कृष्णा डूब गईं। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि तीन बच्चियों को बचा लिया गया। तलाशी के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाया गया था।