अपराधियों की अवैध संपत्ति नहीं बचेगी; सभी IG-DIG पटना तलब, DGP इन बिन्दुओं पर करेंगे सवाल
27 मई को पुलिस मुख्यालय में बैठक होगी जिसमें सभी आईजी और डीआईजी शामिल होंगे।
अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले कितने अपराधियों को चिह्नित किया। अपराध जनित कितनी संपत्ति को जब्त किया या उसको लेकर प्रस्ताव भेजा गया। इन सवालों का जवाब देंगे रेंज के आईजी और डीआईजी। सवाल होगा डीजीपी का। 27 मई को डीजीपी मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सभी रेंज के आईजी व डीआईजी शामिल होंगे। इस दौरान कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की गई है। सबसे महत्वपूर्ण उन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई है जिन्होंने अपराध में शामिल होकर अकूत संपत्ति अर्जित की है। पहले दिए गए निर्देश और टास्क पर हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा लिया जाएगा। बिहार पुलिस इस रणनीति पर काम कर रही है कि किसी भी अपराधी के पास अवैध तरीके से जब्त संपत्ति नहीं बचे।
समीक्षा के दौरान सभी रेंज के जिलों में एक से 20 मई तक घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कितने मामले में आरोपी फरार हैं, यह जानकारी ली जाएगी। हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और पॉक्सो जैसे मामलों में हुई कार्रवाई को लेकर भी विस्तृत जानकारी डीजीपी लेंगे। डीजीपी ने पहले भी सभी जिलों को निर्देश दिया था जिसमें पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया था। पुलिस पर हमले की घटनाओं से पुलिस की छवि पर असर पड़ने की बात कही गई थी और ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को कहा गया था। उस बारे में भी जानकारी ली जाएगी।
इन बिंदुओं पर आईजी और डीआईजी से लेंगे जानकारी
● विधि व्यवस्था को प्रभावित करने व साम्प्रदायिक हिंसा में कितनी गिरफ्तारी और कितने मामले लंबित
● पुलिस पर हमला व भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में भी गिरफ्तारी व कांडों के लंबित होने पर होगा सवाल
● हर्ष फायरिंग के कितने मामले रेंज के जिलों में दर्ज किए गए, कितने में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
● पुलिस पर हमला के मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य वाले कांडों की सूची क्यों नहीं भेजी गई, पूछा जाएगा
नवगछिया के अपराधियों की संपत्ति हुई थी जब्त
पिछले साल अगस्त महीने में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी कुख्यात अखिलेश यादव, जयनंदन यादव और दिनेश यादव द्वारा अपराध जनित 2.08 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया था। उन अपराधियों पर आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और लूटपाट सहित कई केस दर्ज हैं। इस बात का पता चला था कि इन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर उन तीनों ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली थी। इससे पहले अप्रैल 2023 में ईडी ने तीनों से पूछताछ भी की थी।