Bike Accident Due to Fallen Tree in Bijnor One Dead Two Injured बिजनौर : आंधी में टूटे पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, दो दोस्त घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBike Accident Due to Fallen Tree in Bijnor One Dead Two Injured

बिजनौर : आंधी में टूटे पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, दो दोस्त घायल

Bijnor News - बिजनौर में आंधी के कारण गिरे पेड़ से बाइक टकराने से राम कुमार की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ जन्मदिन से लौट रहा था। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : आंधी में टूटे पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, दो दोस्त घायल

बिजनौर। आंधी में टूटे पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो दोस्त घायल हो गए। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के सिसौना में शराब की दुकान के पास दो दिन पूर्व आई आंधी तूफान से एक पेड़ सड़क पर गिर गया था। सड़क किनारे पेड़ का एक हिस्सा पड़ा था। चांदपुर नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी राम कुमार पुत्र यशवीर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ हल्दौर में एक जन्मदिन में गया था। हल्दौर से वापस चांदपुर अम्हेड़ा मार्ग से होते हुए चांदपुर आ रहे थे। सिसौना शराब की दुकान के पास पहुंचे तो सड़क किनारे पड़े पेड़ से बाइक टकराई जिससे रामकुमार की मौत हो गई।

दोनों दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष योगेश मावी ने बताया की मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।