Closed Toilets in Government Institutions Cause Inconvenience for Residents in Mungra Badshahpur चार शौचालयों में बंद है ताला, होती है परेशानी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsClosed Toilets in Government Institutions Cause Inconvenience for Residents in Mungra Badshahpur

चार शौचालयों में बंद है ताला, होती है परेशानी

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में चार सरकारी संस्थानों में बनाए गए शौचालय हमेशा ताला बंद रहते हैं। इससे लोगों, खासकर महिलाओं को परेशानी होती है। जिम्मेदारों का कहना है कि पानी की व्यवस्था न होने के कारण शौचालय बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
चार शौचालयों में बंद है ताला, होती है परेशानी

सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर में चार प्रमुख सरकारी संस्थानों में बनाएं गए शौचालयों में हमेशा ताला बंद रहता है। जिससे शौच क्रिया के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासतौर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों की मानें तो ज्यादातर शौचालयों में ताला बंद होने का कारण पानी की व्यवस्था नहीं होना है। रेलवे स्टेशन, बस डिपो, मंडी समिति मुंगरा और पुलिस चौकी सतहरिया के पास हाइवे पर शौचालय का निर्माण हुआ है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो उसमें हमेशा ताला बंद रहता है। वह जनता के लिए उपयोगी होने के बजाय अनुपयोगी साबित हो रहा है।

बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर बनाएं गए शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। शौच जाने के लिए स्टेशन मास्टर से चाबी लेनी पड़ती है। रोडवेज परिसर में बने शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है। उसका प्रयोग ज्यादातर विभागीय लोग ही करते हैं। मंडी समिति में लॉकडाउन के समय से बने शौचालय में अभी तक ताला लगा हुआ है। हाइवे सतहरिया में नव निर्मित शौचालय का लोकार्पण के बाद से ही ताला लगा हुआ है। आईआईए के अध्यक्ष बृजेश यादव व नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्त, राजू आदि ने जिला प्रशासन से बंद शौचालयों को खुलवाने की मांग की है। सिविल प्रबंधक मोहम्मद शारिक हबीब ने बताया कि इसे दिखावाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।