बंद मकान से बाइक और कीमती सामान चोरी
रुड़की, संवाददाता। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर वहां से बाइक और जेवरात चोरी कर लिए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। पु

चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर वहां से बाइक और जेवरात चोरी कर लिए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है। इमलीरोड़ माहिग्रान निवासी करीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी 21 मई को परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थें। इस दौरान देर रात चोर मकान का ताला तोड़कर बंद मकान के अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने घर में खड़ी एक बाइक और आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात तथा छह हजार की नगदी समेत लाखों का माल साफ कर दिया।
अगले दिन जब युवती अपने घर पहुंची तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये। मकान के अंदर जाने के बाद चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद युवती ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।