Tragic Accident Two Killed in Truck-Bike Collision on Jaunpur-Raebareli Highway डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक सहित दो की मौत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Accident Two Killed in Truck-Bike Collision on Jaunpur-Raebareli Highway

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक सहित दो की मौत

Jaunpur News - मछलीशहर में जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर एक डीसीएम ट्रक की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतक शिक्षक सुनील कुमार सिंह और प्रदीप कुमार सिंह थे। दोनों एक ही बाइक पर मीरगंज लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक सहित दो की मौत

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर चकमुबारकपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे डीसीएम ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों जौनपुर से मीरगंज जा रहे थे और मीरगंज क्षेत्र के ही रहने वाले थे। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मीरगंज थाना क्षेत्र के दाऊदपुर, मीरपुर कोंटिया गांव निवासी 48 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह पुत्र लालता प्रसाद सिंह और उनके ही गांव के बगल बरसठी थाना के भिटहा निवासी 50 वर्षीय सुनील कुमार सिंह पुत्र स्व. ठाकुर प्रसाद सिंह का जौनपुर शहर में मकान है।

सुनील सिंह मीरगंज सर्वोदय इंटर कालेज में अध्यापक पद थे। दोनों गुरुवार को जौनपुर एक ही बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात बरात से लौटकर दोनों जौनपुर शहर स्थित अपने मकान पर रुके हुए थे। शुक्रवार की सुबह दोनों सुबह करीब आठ बजे एक ही बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए थे। अभी नौ बजे जौनपुर- रायबरेली हाइवे पर मछलीशहर थाना क्षेत्र में चकमुबारकपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। बताया गया कि डीसीएम चालक को चपकी आई और ट्रक अनियंत्रित हो गया। डीसीएम टक्कर मारते हुए हाइवे के किनारे करीब फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। बाइक भी ट्रक में फंस कर गड्ढे में चली गई। दोनों के सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।