सलमान खान ने सूरज पंचोली संग शेयर की खास तस्वीर, लिखा- 'सुबह सूरज चमकेगा...'
आज एक्टर सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में सलमान खान ने सूरज पंचोली के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को अब तक काफी लाइक्स मिल चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उन स्टार्स में से हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सलमान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई है। इस फिल्म से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन सलमान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच अब सलमान खान ने एक्टर सूरज पंचोली के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है।
सलमान ने सूरज संग शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सलमान, एक्टर सूरज पंचोली के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म का गाना 'मैं हू हीरो तेरा' चल रहा है। तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों ही सेम पोज देते हुए यानी टेबल पर हाथ रखकर अपना फेस छुपाते हुए पोज दे रहे हैं। दोनों ही स्टार ने ब्लैक टी-शर्ट कैरी किया है।
सलमान ने लिखा खास कैप्शन
इस तस्वीर के साथ सलमान खाने बेहद खास कैप्शन लिखा है। एक्टर ने लिखा, 'अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा।' सलमान के इस कैप्शन का जवाब देते हुए सूरज ने लिखा- 'लव यू सर।' इस तस्वीर को दबंग खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस फोटो को अब तक काफी लाइक्स मिल चुके हैं।
रिलीज हुई केसरी वीर
बता दें कि आज यानी 23 मई को सूजर पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में सूजर के अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा लीड रोल में हैं। केसरी वीर प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी है। ऐसे में सलमान ने सूरज पंचोली के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें और उनकी फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।