Annual Function and Book Release at Haji Asrar Public School Students Honored वार्षिकोत्सव व पुस्तक विमोचन में छात्रों को मिला सम्मान, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAnnual Function and Book Release at Haji Asrar Public School Students Honored

वार्षिकोत्सव व पुस्तक विमोचन में छात्रों को मिला सम्मान

Balrampur News - सादुल्लाह नगर के हाजी असरार पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मेधावियों को मेडल, शील्ड और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 23 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव व पुस्तक विमोचन में छात्रों को मिला सम्मान

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के नौडीहवा हाजी असरार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मेधावियों को मेडल, शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों के भाषण प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। उत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार सक्सेना ने की। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक एवं कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रतिभा देख उपस्थित अभिभावक एवं अतिथि भाव-विभोर हो उठे। बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा लिखी गई कहानियां, कविताएं और प्रेरणादायक लेख व अन्य कलाकृतियां शामिल हैं।

मुख्यातिथि शिव कुमार सक्सेना ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा आठ के आयान जफर, कक्षा दो की हादिया जफर खान, कक्षा सात के उत्कर्ष श्रीवास्तव, कक्षा छह के सुरेंद्र शर्मा, कक्षा पांच के गणेश शर्मा, कक्षा चार की पूजा, कक्षा तीन के अनुराग चौहान, कक्षा एक की अफरा नाज़ सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक हाजी असरार अहमद ने बताया कि बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा, कांति पांडेय, ऐश्वर्या पांडेय, दीप्ति सिंह, अर्पिता पांडेय, अशोक राव, इरफानुल्लाह, खुशबू यादव सहित भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।